14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में तीन युवकों की मौत

वारिसनगर, समस्तीपुरः मथुरापुर ओपी से गुजरने वाली समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ स्थित मुक्तापुर लक्ष्मी चौक के निकट मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने एक ही बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इसमें दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरे ने पटना जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीणों […]

वारिसनगर, समस्तीपुरः मथुरापुर ओपी से गुजरने वाली समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ स्थित मुक्तापुर लक्ष्मी चौक के निकट मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने एक ही बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इसमें दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरे ने पटना जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घटना स्थल पर जमकर विरोध जताया.

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने घंटों मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराने में सफलता हासिल की. मृतक की पहचान मथुरापुर ओपी के मन्नीपुर गांव निवासी स्व. रामजी पोदर के पुत्र उपेंद्र पोद्दार (38), मुनेश्वर राय के पुत्र बाबन राय (30) एवं दौलतपुर गांव निवासी कपलेश्वर राय के पुत्र शिवशंकर राय (23) के रूप में की गयी है. ओपी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 12 बजे तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मुक्तापुर स्थित पॉलट्री फार्म से काम निपटा कर वापस अपने घरों को लौट रहे थे. घटना स्थल के निकट पहुंचते ही अचानक भारी वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया.

जिससे शिवशंकर राय व उपेंद्र पोद्दार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बावन राय को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया, परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. ये लोग वाहन की खोज कर चालक के विरुद्ध कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. सूचना पर पहुंचे बीडीओ खालिद अंसारी, ओपी अध्यक्ष राम स्वार्थ पासवान, सअनि वीरेंद्र मांझी ने ग्रामीणों को समझा कर जाम समाप्त कराया. बीडीओ ने मौके पर ही 20-20 हजार रुपये का चेक मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराया. साथ ही अन्य सहायता के लिए वरीय अधिकारियों को लिखने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें