चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्त करे प्रशासन : चालक संघ

समस्तीपुर. बिहार राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ जिला शाखा कार्य समिति की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कुशेश्वर महतो ने की. महासंघ स्थल परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कार्य समिति सदस्यों ने साफ लहजे में कहा कि उम्मीदवार चालक वर्षों से कार्यरत हैं. जिला प्रशासन उसे चतुर्थ वर्ग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 5:04 PM

समस्तीपुर. बिहार राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ जिला शाखा कार्य समिति की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कुशेश्वर महतो ने की. महासंघ स्थल परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कार्य समिति सदस्यों ने साफ लहजे में कहा कि उम्मीदवार चालक वर्षों से कार्यरत हैं. जिला प्रशासन उसे चतुर्थ वर्ग के पदों पर नियुक्त करे. इसके साथ ही उम्मीदवार चालकों के वरीयता सूची का भी प्रकाशन जिला प्रशासन को करना चाहिए. वक्ताओं ने विभागों में नियुक्त नियमित चालकों के लिए एसपी का लाभ देने की मांग करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से आकार हटाये जाने की प्रक्रिया पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग की. बैठक को जिला महासंघ के जिला मंत्री राज कुमार झा, सम्मानित अध्यक्ष लक्ष्मी कांत झा, चालक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार राजा, त्रिशुल पासवान, श्रवण राम, कपिलदेव साह, राज कुमार चौधरी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version