मदरसा के बच्चांे को दी गयी टी पार्टी

फोटो संख्या : 2मोहिउद्दीननगर. मदरसा नसीरून निशा मोहिउद्दीननगर बच्चों को रविवार को संचालक की ओर से टी – पार्टी दी गयी़ संचालक आफताब अहमद खान ने बताया कि यह पार्टी बच्चों के हौसले को आफजाई करने के लिए दी गयी है़ बच्चों का आकर्षण मदरसा आने के प्रति न घटे इसके लिए अनेक तरह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 5:04 PM

फोटो संख्या : 2मोहिउद्दीननगर. मदरसा नसीरून निशा मोहिउद्दीननगर बच्चों को रविवार को संचालक की ओर से टी – पार्टी दी गयी़ संचालक आफताब अहमद खान ने बताया कि यह पार्टी बच्चों के हौसले को आफजाई करने के लिए दी गयी है़ बच्चों का आकर्षण मदरसा आने के प्रति न घटे इसके लिए अनेक तरह के आयोजन किये जाते हैं़ उन्होंने बताया कि गरीब के बच्चे अपने अभाव के कारण पढ़ने में मन नहीं लगा पाते हैं़ इसलिए मदरसा में उनके लिए हमेशा कुछ न कुछ किये जाते हैं़ इस अवसर पर बच्चों को लेखन सामग्रियां व पुस्तकें भी प्रदान की गयी़ मौके पर ओमैर अहमद, हाफिज नसीम, रिजवान अहमद, निजवान खान आदि मौजूद थे़ कार्यक्रम की व्यवस्था करने में प्रयबा नासरीन, इशरत परवीन, नुसरत परवीन, मुस्कान, साबनीन, मो. जाबेद, जियाउल हक आदि तत्पर रहे.

Next Article

Exit mobile version