अब सीबीएसइ ही लेगी नेट की परीक्षा
मानव संसाधन विभाग ने दिया सीबीएसइ को निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुर इस वर्ष के जून माह में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट का एग्जाम सीबीएसइ ही लेगा़ नेट का एग्जाम अब तक यूजीसी ही लेता था, पर पहली बार दिसंबर में ऐसा हुआ कि नेट की परीक्षा को सीबीएसइ ने आयोजित किया था़ इससे पहले […]
मानव संसाधन विभाग ने दिया सीबीएसइ को निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुर इस वर्ष के जून माह में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट का एग्जाम सीबीएसइ ही लेगा़ नेट का एग्जाम अब तक यूजीसी ही लेता था, पर पहली बार दिसंबर में ऐसा हुआ कि नेट की परीक्षा को सीबीएसइ ने आयोजित किया था़ इससे पहले दिसंबर में हुए नेट की परीक्षा भी सीबीएसइ ने आयोजित की थी. बताते चलें कि दिसंबर में परीक्षा आयोजित करने के बाद सीबीएसइ ने कहा था कि जून में होने वाली परीक्षा वह नहीं ले सकेगा़ सीबीएसइ ने यूजीसी को पत्र लिखा था कि जून में एआइपीएमटी और जेइइ मेन की परीक्षा होगी़ इस कारण वह नेट की परीक्षा आयोजित करने में सक्षम नहीं हैं. इसके बाद से छात्रों के बीच भी संदेह की स्थिति थी कि जून में होने वाली परीक्षा यूजीसी लेगा या फिर सीबीएसइ़ जानकारी के अनुसार सीबीएसइ के इनकार के बाद मामला मानव संसाधन विभाग में पहुंचा़ विभाग ने सीबीएसइ को निर्देश दिया कि जून की परीक्षा भी सीबीएसइ ही आयोजित करेगी. विभाग के निर्देश के बाद बोर्ड ने भी हामी भर दी़ बोर्ड की सहमति के बाद रास्ता साफ हो गया है कि जून में होने वाली नेट की परीक्षा को सीबीएसइ ही आयोजित करेगा़ सीबीएसइ (बिहार-झारखंड) के रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में सीबीएसइ जल्द ही सूचना जारी करने जा रहा है़ सूचना के साथ-साथ सीबीएसइ दिसंबर में नेट की परीक्षा का रिजल्ट भी जारी करेगा.