प्रति कुलपति ने किया डिग्री कॉलेज का निरीक्षण

फोटो संख्या : 12समस्तीपुर. मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय पटना के प्रति कुलपति डॉ तौकीर आलम, कुल सचिव डॉ चौधरी सरफुद्दीन, डीन डॉ रफिक आजम, सिंडिकेट प्रो. तलहा रिजबी, पूर्व कुलपति प्रो. विलट पासवान शास्त्री ने रविवार को जिला मुख्यालय से सटे दुधपुरा स्थित बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला डिग्री कालेज का निरीक्षण किया. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 12समस्तीपुर. मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय पटना के प्रति कुलपति डॉ तौकीर आलम, कुल सचिव डॉ चौधरी सरफुद्दीन, डीन डॉ रफिक आजम, सिंडिकेट प्रो. तलहा रिजबी, पूर्व कुलपति प्रो. विलट पासवान शास्त्री ने रविवार को जिला मुख्यालय से सटे दुधपुरा स्थित बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला डिग्री कालेज का निरीक्षण किया. इस मौके पर प्रति कुलपति ने कहा कि मजहरुल हक विश्वविद्यालय में सभी विषयों की पढाई होती है. विश्वविद्यालय से मिले प्रमाण पत्र की मान्यता उतनी ही है जितना की अन्य विश्वविद्यालयों का. मौके पर संस्था के संस्थापक अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि यह महाविद्यालय अपनी गरिमा को बनाये रखने व जिले के गरीब छात्रों की पढ़ाई में अपनी महती भूमिका निभायेगी. महाविद्यालय निरीक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्य मो. रुस्तम अली, डॉ विनोद कुमार झा, डॉ सुमंत कुमार राय, राजा राम सिंह, अनिल कुमार तिवारी, शशिरंजन कुमार, गुलशन कुमार, राहुल गौतम, राकेश कुमार राय, कामेश्वर शर्मा, अरुण कुमार राय, प्रदुम्न तिवारी, इंद्र मोहन तिवारी आदि थे. संस्था के संस्थापक ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. अध्यक्ष ब्रज किशोर पंडित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version