सांसद ने किया सड़क का उद्घाटन

फोटो ::::17समस्तीपुर. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत शहर में बने सड़कों का रविवार को राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया. 29 लाख से अधिक की लागत से बने इन सड़कों में तिरहुत एकेडमी गेट के निकट से पंचानंद भारती के घर तक पीसीसी निर्माण, काशीपुर मुहल्ला में अरूण पंडित के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:04 PM

फोटो ::::17समस्तीपुर. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत शहर में बने सड़कों का रविवार को राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया. 29 लाख से अधिक की लागत से बने इन सड़कों में तिरहुत एकेडमी गेट के निकट से पंचानंद भारती के घर तक पीसीसी निर्माण, काशीपुर मुहल्ला में अरूण पंडित के घर से जितेन्द्र नारायण सिंह के घर तक पीसीसी निर्माण, काशीपुर मुहल्ला में जयशंकर झा के घर से मुखराम कुटीर तक सड़क में पीसीसी निर्माण, काशीपुर मुहल्ला में कृष्णा काम्प्लेक्स से लखना चौक तक पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल है. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, कौशल प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह, अरूण कुमार राय, उमाकांत राय, दिनेश सिंह, मो0 एबाद, बनारसी ठाकुर, बब्बन चौध्री, गुलाब ठाकुर, शंकुतला वर्मा, गीता कुमारी, अनिता राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version