पैक्स अध्यक्ष व पेट्रोल पंप कर्मी के बीच मारपीट

फोटो संख्या : 16विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जामप्रतिनिधि, दलसिंहसरायदलसिंहसराय मंसूरचक पथ पर ओरियामा गांव के समीप अवस्थित पेट्रोल पंप गंगा फ्यूल सेंटर पर रविवार को स्थानीय पैक्स अध्यक्ष यशवंत कुमार झा व पंपकर्मी दीपक कुमार के बीच मारपीट हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक पंप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 16विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जामप्रतिनिधि, दलसिंहसरायदलसिंहसराय मंसूरचक पथ पर ओरियामा गांव के समीप अवस्थित पेट्रोल पंप गंगा फ्यूल सेंटर पर रविवार को स्थानीय पैक्स अध्यक्ष यशवंत कुमार झा व पंपकर्मी दीपक कुमार के बीच मारपीट हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक पंप के सामने ही सड़क को जाम का यातायात पूर्णत : ठप रहा. घटना स्थल पर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे. पैक्स अध्यक्ष का कहना था कि जब वे पेट्रोल पंप पर गये तो नोजलकर्मी दीपक को तेल का सही माप देने को कहा. इसी बात को लेकर पंपकर्मी से बकझक होते होते वह मारपीट करने लगा और अन्य पंपकर्मियों ने भी उसका साथ दिया. नोजलकर्मी दीपक का कहना है कि करीब पंद्रह बीस दिन पूर्व उसके पिकअप वैन से लगी ठोकर से पैक्स अध्यक्ष की डिक्की टूट गयी थी. इसी के पैसे का लेनदेन को लेकर वे गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. वहीं जाम स्थल पर ग्रामीण का कहना था कि जब तक पंप मालिक यहां के पंपकर्मियों को उसकी मनमानियों को लेकर नहीं हटाते और सही माप देने की बात नहीं करते जाम जारी रहेगा. करीब चार घंटे बाद थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बहाल करायी. पंप मालिक शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि वे अपने पंपकर्मी को वहां से हटा लेंगे. तब लोगों ने बात मान लिया जिसके बाद जाम समाप्त हो सका.

Next Article

Exit mobile version