किसान संघ ने प्रदर्शन कर दिया धरना
सिंघिया. किसान संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया़ इसकी अध्यक्षता अरविंद सिंह ने की़ संयोजक अरुण कुमार सिंह, भूषण सिंह, प्रमोद पटेल, सुधीर सिंह, रामचंद्र प्रधान, राम विलास सिंह, मनोहर अली,सुशील झा, पारर्थेश्वर सिंह आदि ने प्रशासन को माध्यम बताते हुए सरकार से किसानों के उपज […]
सिंघिया. किसान संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया़ इसकी अध्यक्षता अरविंद सिंह ने की़ संयोजक अरुण कुमार सिंह, भूषण सिंह, प्रमोद पटेल, सुधीर सिंह, रामचंद्र प्रधान, राम विलास सिंह, मनोहर अली,सुशील झा, पारर्थेश्वर सिंह आदि ने प्रशासन को माध्यम बताते हुए सरकार से किसानों के उपज की लागत मूल्य के आधार पर समर्थन मूल्य निर्धारित करने, वर्तमान वर्ष में ओलावृष्टिव बेमौसम बारिश, जहरीला आर्मी वर्म से हुए नुकसान फसलों की क्षतिपूर्ति एवं बीमा की राशि का भुगतान खाता के माध्यम से सुनिश्चित करने, बंद पड़े सभी स्टेट बोरिंग एवं उद्वह सिंचाई योजना को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए नाला मरम्मति कर पटवन की सुविधा उचित दर पर उपलब्ध कराने, भारत सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर प्रखंड मुख्यालय में किसान के फसलों की खरीद से बिचौलियों को दूर कर खरीद की व्यवस्था करने, डीजल अनुदान वानकी योजना कृषि यंत्रों की खरीदारी में लूट की जांच करने, सरकारी योजना को साकार करने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार की व्यवस्था करने, बंद पड़े पशु चिकित्सालय को डॉक्टर, दवा, एवं रिक्त पदों पर कर्मचारी को पदस्थापित कर संचालित करने, को-ऑपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैक एवं स्टेट बैंक से सभी छूटे हुए किसानों को केसीसी सुविधा से जोड़कर चार प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराने, मिट्टी जांच करने की व्यवस्था प्रखंड परिसर में सुनिश्चित कराने की बात रखी़ उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ जय किशन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा़ मौके पर शैलेंद्र झा, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप साहु, शैलेंद्र प्रसाद सिंह बबनजी आदि किसान मौजूद थे.