नौआ पोखरवासियों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय
शिवाजीनगर. प्रखंड के नौआ पोखर गांव के लोगों ने आगे होने वाले चुनावों में मतदान नहीं करने का फैसला किया गया है. ग्रामीण राम विलास यादव, लालन यादव, रत्न यादव, महंत यादव आदि का कहना है कि करीब पांच वर्ष पूर्व गांव में खंभा लगा कर बिजली आपूर्ति करने का भरोसा दिलाया गया. बीपीएल परिवार […]
शिवाजीनगर. प्रखंड के नौआ पोखर गांव के लोगों ने आगे होने वाले चुनावों में मतदान नहीं करने का फैसला किया गया है. ग्रामीण राम विलास यादव, लालन यादव, रत्न यादव, महंत यादव आदि का कहना है कि करीब पांच वर्ष पूर्व गांव में खंभा लगा कर बिजली आपूर्ति करने का भरोसा दिलाया गया. बीपीएल परिवार से कनेक्शन के नाम पर रुपये की वसूली भी की गयी. लेकिन इसके बाद ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद अब तक कभी बिजली नहीं जल सका. जबकि आवेदन देकर कई बार विभाग को इसकी सूचना दी जा चुकी है. लेकिन विभागीय अधिकारी इस गांव की ओर झांकने तक नहीं आये. इससे खिन्न होकर ग्रामीणों ने बैठक कर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बैठक में बुधन यादव, सीताराम राय, वेदनाथ यादव आदि थे.