तीन गोल दाग कर सीवान पहुंचा सेमीफाइनल में
विद्यापतिनगर. महिला फूटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सीवान ने मुजफ्फरपुर महिला टीम को तीन गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया़ टूर्नामेंट विद्यापति प्लस टू विद्यालय के मैदान में खेला जा रहा है़ खेल प्रारंभ होने के पहले हाफ में सीवान ने एक गोल कर मुजफ्फरपुर पर अपना दबदबा बनाये रखा़ फलस्वरुप दूसरे हाफ […]
विद्यापतिनगर. महिला फूटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सीवान ने मुजफ्फरपुर महिला टीम को तीन गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया़ टूर्नामेंट विद्यापति प्लस टू विद्यालय के मैदान में खेला जा रहा है़ खेल प्रारंभ होने के पहले हाफ में सीवान ने एक गोल कर मुजफ्फरपुर पर अपना दबदबा बनाये रखा़ फलस्वरुप दूसरे हाफ में उत्साह से भरी सीवान टीम के गोल दागने का सिलसिला जारी रहा़ दूसरे हाफ में दो गोल और जोड़कर सीवान ने कुल तीन शून्य से मुजफ्फरपुर महिला टीम को पराजित कर दिया़ इसी के साथ सीवान की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी है़ मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है़ मुकाबला रविवार को जीती टीम बेतिया व सीवान के बीच होगा़