शिक्षिका से चैन छीनने का प्रयास, हुई चोटिल
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर व तुरहवा पोखर के बीच सोमवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकली एक शिक्षिका से चैन छीनने का प्रयास किया गया. हालांकि इसमें उसे सफलता नहीं मिली. लोगों को हल्ला सुनकर जुटते हुए देख कर उच्चका भाग निकलने में सफल रहा. घटना भगवानपुर चकसेखू वार्ड चार निवासी महिला […]
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर व तुरहवा पोखर के बीच सोमवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकली एक शिक्षिका से चैन छीनने का प्रयास किया गया. हालांकि इसमें उसे सफलता नहीं मिली. लोगों को हल्ला सुनकर जुटते हुए देख कर उच्चका भाग निकलने में सफल रहा. घटना भगवानपुर चकसेखू वार्ड चार निवासी महिला शिक्षिका मीना सिन्हा के साथ हुई. जब वह अपने पति रमेश चंद्र प्रसाद के साथ सुबह में घूमने निकली थी. पति थोड़ा आगे होने के कारण उच्चका ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. इसको लेकर रिटायर्ड शिक्षक पति ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी है. दिये आवेदन में कहा गया है कि घटना स्थल के समीप एक लड़का खेत से निकला और धक्का देकर रोड पर गिरते हुए गले से सोने की चैन शिक्षिका के गले से छीने लगा. इसी बीच शोर करने पर लोगों को आते हुए देख कर वह भाग निकला. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के सरदारगंज मोहल्ले में चोरी के आरोप में धराये युवक घाटनवादा के संजीव पासवान को पुलिस जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने बताया कि गृहस्वामी दीपू प्रजापति के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.