वेबसाइट नहीं हो रहा अपडेट, डीएम का निर्देश ताक पर
फोटो संख्या : 16पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिया था डीआइओ को अपडेट का निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुर किसी भी जिला का सरकारी वेबसाइट जिलेवासियों के साथ साथ राज्य के बाहर रह रहे आम लोगों के लिए सूचना प्राप्त करने का अहम जरिया होता है. वेबसाइट के अहमियत को देखते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु विगत […]
फोटो संख्या : 16पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिया था डीआइओ को अपडेट का निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुर किसी भी जिला का सरकारी वेबसाइट जिलेवासियों के साथ साथ राज्य के बाहर रह रहे आम लोगों के लिए सूचना प्राप्त करने का अहम जरिया होता है. वेबसाइट के अहमियत को देखते हुए डीएम एम. रामचंद्रुडु विगत दो पदाधिकारियों की हुई साप्ताहिक बैठक में डीआइओ को वेबसाइट अपडेट करने की सख्त हिदायत दे चुके हैं. बावजूद अपडेट करने की प्रक्रिया शिथिल पड़ी है. बताते चलें कि वर्तमान एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी के योगदान दिये कई माह बीत चुके हैं. लेकिन, उनकी एक अदद फोटो अब तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जा सकी है. वहीं सहायक विद्युत अभियंता शहरी के पद पर आज भी दुर्गानंद झा समेत अन्य अभियंताओं का नाम दर्ज है. जबकि विद्युत कंपनी इन अभियंताओं का स्थानांतरण कई माह पूर्व कर चुकी है. वहीं वरीयता को दर किनार कर पदाधिकारियों का नाम भी अंकित है. विदित हो कि डीएम ने जिला के वेबसाइट पर बने गैलरी में बिहार दिवस 2015, कृषि यांत्रीकरण मेला व जिले से जुड़ी अन्य गतिविधियों से संबंधित इमेज अपलोड करने व दैनिक समाचार पत्रों के समस्तीपुर संस्करण को लिंकअप करने का निर्देश दिया था. लेकिन, कई दिन बीत जाने के बाद भी अपडेट की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है.