profilePicture

पटना में भूख हड़ताल करेंगे शिक्षक

समस्तीपुर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आगामी 16 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान के समीप कारगिल गोलंबर के पास शिक्षकों के द्वारा भूख हड़ताल किया जायेगा. जानकारी देते हुए संघ के सचिव अनंत कुमार राय ने बताया कि यह आंदोलन नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित सभी सेवा शर्तों को लागू करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:04 PM

समस्तीपुर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आगामी 16 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान के समीप कारगिल गोलंबर के पास शिक्षकों के द्वारा भूख हड़ताल किया जायेगा. जानकारी देते हुए संघ के सचिव अनंत कुमार राय ने बताया कि यह आंदोलन नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित सभी सेवा शर्तों को लागू करने से संबंधित एक सूत्री मांग के समर्थन में किया जा रहा है. इधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के छात्र कल्याण कोष के संयोजक सह दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी डॉ सुरेश प्रसाद राय ने आंदोलन को धारदार बनाने के लिए मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य को बहिष्कार करने की अपील की है. वहीं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद राय ने 15 को बिहार बंद तथा शिक्षण कार्य बहिष्कार करने से संबंधित आवेदन डीइओ को दिया है. इधर, आइसा इनौस कोर ग्रुप की बैठक सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग पर जारी आंदोलन का समर्थन करते हुए बिहार बंद को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका आइसा इनौस के कार्यकर्ता निभायेंगे. मौके पर सुनील कुमार, चंदन कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, विवेक कुमार थे.

Next Article

Exit mobile version