स्कूल बंद कराने क ो ले हुई ग्रामीणों व शिक्षकों में झड़प

उजियारपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलामेघ में मंगलवार को नियोजित शिक्षकों एवं ग्रामीणों में विद्यालय बंद कराने के विवाद में झड़प हो गयी. ग्रामीणों का आक्रोश इस तरह भड़का कि नियोजित शिक्षकों की बाइक भी इस विवाद में क्षतिग्रस्त हो गयी. मामले की गंभीरता को देख एचएम मो. जाफर ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:04 PM

उजियारपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलामेघ में मंगलवार को नियोजित शिक्षकों एवं ग्रामीणों में विद्यालय बंद कराने के विवाद में झड़प हो गयी. ग्रामीणों का आक्रोश इस तरह भड़का कि नियोजित शिक्षकों की बाइक भी इस विवाद में क्षतिग्रस्त हो गयी. मामले की गंभीरता को देख एचएम मो. जाफर ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर एवं दारोगा रामाशीष राय स्कूल पहुंच पठन पाठन चालू कराया. इधर शिक्षक गणेश कुमार साह समेत अन्य शिक्षक ने बताया कि संकुल समन्वयक मंगलवार को पोशाक समेत अन्य योजनाओं की राशि की रिपोर्ट लेने गये थे. इसी बीच कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि नियोजित शिक्षक स्कूल को बंद करा रहे हैं. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और यह घटना घटी. रोसड़ा : प्रखंड के मवि हरिपुर के नियमित शिक्षक सरोज कुमार झा के द्वारा कनीय शारीरिक शिक्षक रामांनद पाठक को एचएम का प्रभार देने जाने पर शिक्षक अरविंद कुमार पासवान ने निंदा की है. दलसिंहसराय : वेतनमान की मांग को लेकर प्रखंड के प्राथमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहे.

Next Article

Exit mobile version