बेतिया को हरा सीवान फाइनल में

महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल रहा रोमांचक विद्यापतिनगर : विद्यापति प्लस टू दक्षिण के मैदान में मंगलवार को महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीवान ने बेतिया को दो गोल से हरा कर फाइनल मैच में अपनी दावेदारी पक्की करा दी़ खेल प्रारंभ होने के सोलहवें मिनट में सीवान महिला टीम के दस नंबर जर्सी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 5:12 AM
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल रहा रोमांचक
विद्यापतिनगर : विद्यापति प्लस टू दक्षिण के मैदान में मंगलवार को महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीवान ने बेतिया को दो गोल से हरा कर फाइनल मैच में अपनी दावेदारी पक्की करा दी़
खेल प्रारंभ होने के सोलहवें मिनट में सीवान महिला टीम के दस नंबर जर्सी के खिलाड़ी शकुंतला कुमारी ने गोल दाग कर बेतिया की टीम को प्रेसर में ला दिया़ तब से खेल संघर्षपूर्ण स्वरुप धारण कर लिया़
रोमांचक मुकाबला में बेतिया की टीम का मनोबल स्टेडियम में मौजूद महिला दर्शकों ने तालियां बजा बजा कर बढ़ाने का प्रयास किया़ परंतु दबाव में पहुंच चुकी टीम पर दूसरे हाफ में दूसरा गोल ने उसके जीत वाले मंसुवे पर पानी फेर दिया़
सीवान की नौ नंबर जर्सी की ख्लिाड़ी बेवीे ने दूसरा गोल कर आखिरी आस को निराशा में बदल दिया़ सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा़ महिला व पुरुष दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा था़ मंच पर आयोजक मंडल के साथ गणमान्य लोग विराजमान हो खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रह़े मैच के निर्णायक मंडल में विनोद राय, दिनेश कुमार सुमन,विनय कुमार विनय व मदन कुमार भगत शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version