मतदाता सूची से कटवा लें फर्जी नाम, नहीं तो होगी कार्रवाई

समस्तीपुर : मतदाता सूची में यदि एक से अधिक जगहों पर नाम दर्ज है तो ऐसे लोग सतर्क हो जायें. वे स्वत: ही अपने नाम कटवा लें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी़ अगर ऐसे लोग खुद ही नाम नहीं कटवायेंगे तो आधार कार्ड नंबर जब मतदाता पहचानपत्र नंबर से लिंक हो जायेंगे तो फिर खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 5:14 AM
समस्तीपुर : मतदाता सूची में यदि एक से अधिक जगहों पर नाम दर्ज है तो ऐसे लोग सतर्क हो जायें. वे स्वत: ही अपने नाम कटवा लें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी़ अगर ऐसे लोग खुद ही नाम नहीं कटवायेंगे तो आधार कार्ड नंबर जब मतदाता पहचानपत्र नंबर से लिंक हो जायेंगे तो फिर खुद ही एक से अधिक जगहों पर जिनके नाम होंगे सॉफ्टेवयर उन्हें छांट लेगा़ जिले में करीब 34 लाख मतदाता है़.
इनमें से 83 फीसदी मतदाताओं के पास पहचानपत्र है़ शेष बचे मतदाताओं को इसी वर्ष पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा़
लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में करीब चार हजार ऐसे मतदाता सामने आए थे जिनका नाम मतदाता सूची में दो या अधिक जगहों पर था़ उनके नाम सूची से काट दिये गये थ़े हालांकि अभी तमाम ऐसे लोग हैं जिनका नाम कई जगहों पर हैं पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची को अब एक करने की कवायद चल रही है, ऐसे में आयोग ने सभी मतदाताओं के मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी, आधारकार्ड का नंबर मांगा है़
आधारकार्ड नंबर जब पहचान पत्र से लिंक हो जायेंगे तो देश के किसी भी हिस्से में यदि मतदाता का नाम एक से अधिक जगह पर होगा तो सामने आ जायेगा़ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मो़ सौहेल का कहना है कि फर्जी नाम, एक से अधिक जगह पर यदि नाम हो तो लोग कटवा लें अन्यथा नाम तो काटा ही जायेगा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version