स्कॉर्पियो चालक हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

समस्तीपुर : शहर से गायब हुये स्कॉर्पियो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड दीपक कुमार उर्फ अभिनव को गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार और डीआइयू टीम ने मंगलवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 5:14 AM
समस्तीपुर : शहर से गायब हुये स्कॉर्पियो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड दीपक कुमार उर्फ अभिनव को गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार और डीआइयू टीम ने मंगलवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी के निर्देश पर हुई इस गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों पर से भी पर्दा हटने की उम्मीद है.
पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि उसने अपने चार सहयोगियों के साथ स्कॉर्पियो को भाड़ा पर लिया. इसके बाद दीपक ने ही चालक मुकेश को इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. जिसे इन अपराधियों ने दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में ले गये जहां मुन्ना खान नामक अपराधी ने मुकेश का गला रेत दिया था. दीपक ने दरभंगा में हुए गैस सिलिंडर लूट मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
पुलिस का बताना है कि वर्ष 2010 में हसनपुर में हुए अपहरण के बाद हत्या की घटना को भी अंजाम दिया था. इसकी जांच फिलहाल सीबीआइ कर रही है. उसे भी दीपक की तलाश थी. बता दें कि कुछ माह पूर्व शहर से एक स्कॉर्पियो को भाड़ा पर ले जाकर अपराधियों ने उसके चालक की हत्या कर गाड़ी लेकर भाग गये थे. इस मामले में पुलिस दो अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Next Article

Exit mobile version