धूमधाम से मनी खालसा साजना दिवस

समस्तीपुर. जिले में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा में पर्व विशेष को खालसा साजना दिवस के रुप में भी मनाया गया. बताते चलें कि इसी दिन सिखों के दशम गुरु गुरुगोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसमें कमजोर वर्ग और देश व कौम की रक्षा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 5:03 PM

समस्तीपुर. जिले में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा में पर्व विशेष को खालसा साजना दिवस के रुप में भी मनाया गया. बताते चलें कि इसी दिन सिखों के दशम गुरु गुरुगोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. इसमें कमजोर वर्ग और देश व कौम की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर सहज पाठ, गुरु का लंगर और गुरवाणी का प्रचार किया गया. इस अवसर पर प्रधान ग्रंथी अमर सिंह, तारा सिंह, गिन्नी कौर, रॉकी सिंह के अलावा झारखंड प्रांत के धनबाद से आये रागी जत्था में शामिल बीबी जसलीन कौर ने अपने शबद कीर्तन के द्वारा संगत को निहाल किया. प्रबंध कमेटी के सदस्य सरदार बलवंत सिंह, पपींद्र सिंह, हरजीत सिंह आदि ने पर्व की शुभकामनाएं दी.

Next Article

Exit mobile version