पंचायत रोजगार सेवकों की हड़ताल जारी

ताजपुर. ताजपुर में पंचायत रोजगार सेवकों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. उक्त जानकारी देते हुये अवधेश कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, अरूण कुमार राम, संजीव गिरि आदि पंचायत रोजगार सेवकों ने बताया कि स्थायीकरण की मांग को ले जिला संघ के आहृवान पर पिछले 10 अप्रैल से वे सभी कार्य बहिष्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 6:03 PM

ताजपुर. ताजपुर में पंचायत रोजगार सेवकों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. उक्त जानकारी देते हुये अवधेश कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, अरूण कुमार राम, संजीव गिरि आदि पंचायत रोजगार सेवकों ने बताया कि स्थायीकरण की मांग को ले जिला संघ के आहृवान पर पिछले 10 अप्रैल से वे सभी कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. दूसरी ओर स्थानीय बीआरसी भवन पर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. शिक्षकों ने बीआरसी पर धरना सभा का आयोजन किया. धरना सभा में प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर आलम, उपाध्यक्ष राजश्ेाखर प्रसाद राय, अशोक पासवान, मुजफ्फर आलम आदि वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने उनके आंदोलन को दबाने के लिये नो वर्क नो पे लागू कर दिया है. वक्ताओं ने जोर देते हुये कहा कि सरकार के रवैये से वे घबराने वाले नहीं है. समान काम के बदले समान वेतन लेकर रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version