हरपुर बोचहा की टीम आठ विकेट से विजयी

फोटो संख्या : 15 प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरइस प्रकार के टूर्नामेंट से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धी गुणों का विकास होता है तथा आपसी सौहार्द विकसित होते हैं़ उक्त बातें स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का बोचहा उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को उद्घाटन करते हुए कहा़ आगत अतिथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या : 15 प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरइस प्रकार के टूर्नामेंट से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धी गुणों का विकास होता है तथा आपसी सौहार्द विकसित होते हैं़ उक्त बातें स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का बोचहा उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को उद्घाटन करते हुए कहा़ आगत अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रसाद सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित किये गये़ टूर्नामेंट का पहला मैच हरपुर बोचहा तथा महमद्दीपुर के मध्य खेला गया़ महमद्दीपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ निर्धारित 16 ओवर के मैच में महमद्दीपुर के टीम 122 रन ही बना पायी़ जवाब में हरपुर बोचहा के टीम जब निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तो अविनाश के 25 गेंदों में बनाये आतिशी 78 रनों के बदौलत हरपुर बोचहा की टीम ने 14 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. हरपुर बोचहा के अविनाश को उत्कृष्ट खेल के लिए मैन-ऑफ-द-मैच घोषित किया गया़ इस प्रकार हरपुर बोचहा की टीम ने महमद्दीपुर को आठ विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहा़ अम्पायर की भूमिका पप्पू द्वय ने निभायी़ मौके पर सोनू कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, सतीश सिंह, मनोज सिंह, रामध्यान सिंह, सहित बड़ी संख्या क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version