मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना
खानपुर. जिला खेत मजदूर यूनियन परिषद के आह्वान पर खानपुर अंचल परिषद ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्ण धरना दिया. अध्यक्षता मौजे लाल पासवान ने की. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव रामचंद्र महतो ने कहा कि भूमि सुधार विधेयक किसान मजदूर विरोधी है. जिसे वापस लिया […]
खानपुर. जिला खेत मजदूर यूनियन परिषद के आह्वान पर खानपुर अंचल परिषद ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्ण धरना दिया. अध्यक्षता मौजे लाल पासवान ने की. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव रामचंद्र महतो ने कहा कि भूमि सुधार विधेयक किसान मजदूर विरोधी है. जिसे वापस लिया जाना चाहिए. वहीं प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बरसते हुए कहा कि कार्यालय में बिचौलिये का बोल बाला है. जहां गरीब-मजदूरों का काम नहीं किया जाता है. सात सूत्री मांगों में भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने, बुजुर्गों को तीन हजार रुपये पेंशन देने, इंदिरा आवास के लिए तीन लाख रुपये देने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, कन्या सुरक्षा योजना में गति लाने सहित अन्य मांग शामिल है. अंत में पांच सदस्यों ने बीडीओ को अपनी मांग पत्र सौंपा. मौके पर भाकपा सचिव जगत नारायण प्रसाद, कमाल उद्दीन अंसारी, अनिल प्रसाद, रामदेव सिंह, निर्धन महतो, रामदयाल सिंह, गुणेश्वर दास, मोहन दास आदि मौजूद थे.