19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने बीआरसी से ले स्कूल तक में जड़ा ताला

समस्तीपुर : रकार की सख्त चेतावनी का भी असर नियोजित शिक्षकों पर बुधवार को नहीं दिखा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बिहार बंद में शामिल नहीं हुये.लेकिन, बीआरसी पर बैठक कर अपनी एकता का परिचय देते हुए डटे रहे. बीआरसी पर हुये विशेष धरना सभा को जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय, […]

समस्तीपुर : रकार की सख्त चेतावनी का भी असर नियोजित शिक्षकों पर बुधवार को नहीं दिखा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ बिहार बंद में शामिल नहीं हुये.लेकिन, बीआरसी पर बैठक कर अपनी एकता का परिचय देते हुए डटे रहे.
बीआरसी पर हुये विशेष धरना सभा को जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय, कु मार गौरव, संजीव कुमार आर्य ने भी संबोधित किया. पदधारकों ने कहा कि अब हम पीछे हटने वाले नहीं है. सरकार हमारे अधिकारों का हनन नहीं करते हुये वेतनमान दे.
मौके पर हरि मोहन चौधरी, शिवनाथ चौधरी, अपर्णा कुमारी, सुनीता कुमारी, रौशन जहां आदि थे. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के पदधारकों ने समान कार्य के बदले समान वेतन के समर्थन में राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष संयुक्त मोरचा के बैनर तले विभिन्न सड़कों पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए डीपीओ कार्यालय को बंद कराया. मौके पर जिला सचिव हरिकांत झा, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद राय, अभय कुमार, भारती कुमारी, गंगा प्रसाद यादव, सुधीर चौधरी आदि थे.
इधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुराने सरकारी बस स्टैंड में विशाल धरना सभा माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा आयोजित किया गया.
संगठन के जिलाध्यक्ष डा. बालो यादव, जिला सचिव वेदानंद झा, राज्य उपाध्यक्ष राम दयाल चौधरी, राज्य कार्यसमिति सदस्य शाह जफर इमाम, प्रमंडल संयुक्त सचिव संजय प्रसाद आदि ने कहा कि सरकार की शिक्षक व शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक एकता का प्रदर्शन जारी रहेगा. नियोजित शिक्षकों के समर्थन में आइसा इनौस के द्वारा भी सरकार के विरोध में जुलूस निकाला गया. नेतृत्व इनौस जिलाध्यक्ष सह माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आइसा जिला सचिव चंदन कुमार बंटी ने किया.
दलसिंहसराय : वेतनमान की मांग पर अड़े नियोजित शिक्षक सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे. बीआरसी भवन पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुमन कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार निराला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया.
उजियारपुर : बीआरसी परिसर में नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के सचिव सुमन प्रसाद गोपाल,अजय कुमार, राम बालक राय ने किया. शिक्षकों के समर्थन में प्रखंड उपप्रमुख राजेश्वर महतो, आप नेता श्याम प्रसाद शर्मा भी उपस्थित रहे.
विभूतिपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले राजेश कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई. जिसमें 16 अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित भूख हड़ताल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर प्रियव्रत कुमार, प्रमोद कुमार प्रसाद, दीपक कुमार, राज कुमार चौधरी आदि थे. वहीं संघ के आह्वान पर माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार करते हुए नियोजित शिक्षकों का समर्थन किया.
हसनपुर. बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग को लेकर बीआरसी भवन पर पहुंचकर तालाबंदी करते हुए सरकार के द्वारा निर्णय लेने मे देरी होने के कारण विरोध जताया. तालाबंदी होने के कारण बीआरसी का कार्य पूर्णत: बाधित रहा.
शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. मौके पर शंभु प्रसाद, भवेश्वर कुमार, राजीव कुमार सिंह, धीजेन्द्र पोद्दार मुनचुन, रणविजय कुमार, नीलकमल राय, स्वतंत्र कुमार सिंह, शंकर कुमार, घनश्याम मंडल, अमोद पासवान, जयंती कुमारी, प्रेमाजली सिंह, नारायण पाल, शंभु कुमार, अनिल कुमार, रमश राय, समरजीत कुमार, रविरंजन कुमार,संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
मोहनपुर : प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के द्वारा जारी हड़ताल का असर सातवें दिन भी देखने को मिला. ध्यातव्य हैं कि नियोजित शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.
हड़ताल को और तेज करने के लिए बीआरसी परिसर से बिनगामा चौक तक कैंडिल मार्च निकाला तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. कैंडिल मार्च का नेतृत्व प्रारंभिक नगर पंचायत शिक्षक संघ के अंचल इकाई अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने किया. कैंडिल मार्च में संजीत कुमार, ब्रजेश नारायण यादव, बैद्यनाथ राय, रामवरण राय, सुदामा ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार, अश्विनी कुमार पंडित, राजीव कुमार वर्मा आदि शिक्षकों ने भाग लिया.
शिवाजीनगर : प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का बेमियादी हड़ताल जारी रहने से सभी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद है, वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड के सभी संकुल केन्द्रों में समीक्षात्मक बैठक की. मौके पर पारस नाथ महाराज, विक ाश कुमार सिंह,उमेश राय, नंद किशोर यादव,लाल बाबू सिंह,रामाश्रय सिंह, प्रभू नारायण सिंह,अजय कुमार सिंह, मनोज सहनी,वीणा कुमारी,विभा कुमारी, रेखा कुमारी आदि शिक्षकगण मौजूद थे.
हसनपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय हसनपुर रोड में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता अंचल सचिव बिजली पंडित ने की. बैठक में बिहार राज्य पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ की मांग के सर्मथन में गुरुवार को पटना चलने का निर्णय लिया गया. मौके पर माखन झा, दिलीप राय, कामेश्वर पासवान, पंचानंद ठाकुर, लालन कुमार, रुपचंद्र बैठा, शंभु नाथ, हरेराम रय, जगतारिणी देवी , सविता देवी, मीरा कुमारी अभय कुमार उपेन्द्र राय आदि मौजूद थे.
समस्तीपुर. डीवाइएफआइ जिला कमेटी की बैठक जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता सत्य नारायण सिंह ने की. इसमें शिक्षकों के हड़ताल के समर्थन में गुरुवार को जुलूस निकालने का निर्णय हुआ.
जबरन विद्यालय बंद कराने की शिकायत
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मूसेपुर के एचएम राजेंद्र कुमार मेहता ने बीइओ को आवेदन देकर कहा है कि विद्यालय में 11 शिक्षक हैं. इनमें से कुछ शिक्षक हड़ताल पर हैं. विगत 14 अप्रैल को प्रखंड शिक्षक विजय कुमार के द्वारा जबरन विद्यालय बंद कराने एवं उपस्थित छात्रों को भगाने का प्रयास किया गया. जब विरोध किया गया तो गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी दी गयी. उन्होंने डीइओ से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार अन्य वरीय पदाधिकारियों से लगायी है.
बीआरसी को सतत अनुश्रवण करने का निर्देश
जिला मध्याह्न् भोजन योजना कार्यालय में बुधवार को बीआरसी की विशेष बैठक एमडीएम प्रभारी संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सभी बीआरसी को हड़ताल में बंद विद्यालयों का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी एचएम को आइवीआरएस के तहत कॉल रिस्पांड नहीं करने व जवाब नहीं देने वाले विद्यालयों का एमडीएम संचालन अब बंद माना जायेगा.
साथ ही उनके द्वारा मासिक प्रतिवेदन में हड़ताल अवधि का खर्च गलत ढंग से दिखाया जाता है तो अर्थ दंड लगाते हुए वसूली की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के मुताबिक विभूतिपुर प्रखंड के उमवि चकबिदुलिया, सरस्वती संस्कृत प्राथमिक सह मवि चकबिदुलिया, मवि खम्हार, प्रावि पुरुषोत्तमपुर में एमडीएम चालू रहने की सूचना आइवीआरएस के माध्यम से दी गयी. उक्त सूचना के आधार पर बीआरसी लाल बाबू दास ने जब विद्यालय का निरीक्षण किया तो विभिन्न तिथियों में एमडीएम योजना बाधित पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें