वार्ड सदस्यों ने धरना देकर मांगा भत्ता
नकुनी के पंचायत समिति सदस्य ने भत्ते को कल्याणकारी कार्य में लगाने का किया आग्रहसभी जनप्रतिनिधियों को इसमें शामिल होने की अपीलप्रतिनिधि, हसनपुर जिला पंचायत वार्ड सदस्य संघ के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेन्द्र साह ने की. जबकि संचालन […]
नकुनी के पंचायत समिति सदस्य ने भत्ते को कल्याणकारी कार्य में लगाने का किया आग्रहसभी जनप्रतिनिधियों को इसमें शामिल होने की अपीलप्रतिनिधि, हसनपुर जिला पंचायत वार्ड सदस्य संघ के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेन्द्र साह ने की. जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष मो. अशरफ अली ने किया. धरना कार्य्रकम के बाद सदस्यों ने बीडीओ को वार्ड सदस्यों को मासिक वेतन तथा पेंशन लागू करने, सरकारी कार्यालय में वार्ड सदस्यों के कायांर्े में तेजी लाने सहित तेरह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. धरना कार्यक्रम को राजेंद्र साह, प्रमोद चौरसिया, रघुनाथ पंडित, भोला यादव, रवींद्र प्रसाद सिंह, बैजू कुमार, मीणा देवी, तारा देवी, घुरो देवी, मो. अशरफ अली, मिथलेश साह, प्रेम महतो, अशोक चौधरी, मिथलेश कुमार, कुशेश्वर ठाकुर, रामाशीष महतो आदि ने संबोधित किया. दूसरी ओर प्रखंड के नकुनी पंसस नीतु देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत समित सदस्य को मिलने वाले भत्ते की राशि नहीं लेने की सूचना दी. उन्होंने बीडीओ को दिये आवेदन में आग्रह किया है कि उनके भत्ते की राशि को बेवश व लाचार व्यक्ति के बीच जनकल्याणकारी कार्य कराये जायें. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि गरीबांे के कल्याण के लिए भत्ते की राशि सरकारी कोष में जमा करायें. प्रखंड मुख्यालय में मौजूद लोगांे ने नकुनी पंसस के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अगर सभी जनप्रतिनिधि इसी तरह बेवश व लाचार व्यक्ति के लिए भत्ते छोड़ना शुरू कर दें तो समाज को नयी दिशा मिलेगी.