रैली से खुलेगा सत्ता में भागीदारी का रास्ता

जिला कार्य समिति की बैठक संपन्नपटना में प्रस्तावित रैली में भागीदारी पर रहा जोरप्रतिनिधि, समस्तीपुरबिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के जिला कार्य समिति की बैठक गुरुवार को हसनपुर जितवारपुर में हुई. अध्यक्षता राम स्वार्थ पंडित ने की. उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पंडित ने स्वजातियों से सत्ता में भागीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 5:04 PM

जिला कार्य समिति की बैठक संपन्नपटना में प्रस्तावित रैली में भागीदारी पर रहा जोरप्रतिनिधि, समस्तीपुरबिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के जिला कार्य समिति की बैठक गुरुवार को हसनपुर जितवारपुर में हुई. अध्यक्षता राम स्वार्थ पंडित ने की. उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पंडित ने स्वजातियों से सत्ता में भागीदारी के लिए हुंकार भरने को लेकर आगामी 19 अप्रैल को गांधी मैदान में पटना में प्रस्तावित कुम्हार प्रजापति राजनैतिक चेतना अधिकार रैली में भागीदारी का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पटना की रैली में उपस्थिति से ही केंद्र और राज्य सरकार अनुसूचित जाति का दर्जा और सत्ता में भागीदार बनायेगी. यही राजनीतिक सफर की राह को तय करने के लिए मार्ग प्रशस्थ करेगा. यदि किसी राजनीतिक दल की ओर से टिकट की पेशकश की जाती है तो इसका स्वागत किया जायेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो उजियारपुर और मोरवा विधानसभा क्षेत्र से वे खुद चुनावी समर में उतरने को कमर कस चुके हैं. इस क्रम में रैली को लेकर जिले के ताजपुर, पूसा और कल्याणपुर प्रखंड में किये गये दौरा और उसमें मिलने वाले समर्थन की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को आगे आने की अपील की. मौके पर समिति के सचिव राम प्रकाश पंडित, अजय कुमार पंडित, अशर्फी पंडित, लक्ष्मी नारायण पंडित, विनोद पंडित, राम दयाल पंडित, लक्ष्मी पंडित, रीता सुमन, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version