मोहनपुर. प्रखंडाधीन जलालपुर पंचायत में दो ट्रांसफॉर्मर दशहरा गांव में वार्ड नंबर चार तथा जलालपुर गांव के वार्ड नंबर पांच के ट्रांसफॉर्मर विगत छ: महीना से जले हुए है. ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर जले होने से लालटेन युग में जीने को विवश हैं. उपभोक्ता विजय कुमार शर्मा, रवि शंकर कुमार, अशोक साहनी, भूपेश कुमार आदि ने बताया कि लगातार विद्युत विभागीय अधिकारी एवं सहायक विद्युत अभियंता के यहां संपर्क कर बदलने के लिए आग्रह किया. छह माह बीत गये. अधिकारियों के कान पर जंू तक नहीं रेंगते. पर्यावरण सेवी सुजीत भगत ने सहायक अभियंता मोहिउद्दीननगर को एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया हैं, कि एक सप्ताह के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो उपभोक्ता मजबूरन धरना प्रदर्शन की राह धरने के लिए विवश होंगे.
नहीं बदले गये जले हुए ट्रांसफॉर्मर
मोहनपुर. प्रखंडाधीन जलालपुर पंचायत में दो ट्रांसफॉर्मर दशहरा गांव में वार्ड नंबर चार तथा जलालपुर गांव के वार्ड नंबर पांच के ट्रांसफॉर्मर विगत छ: महीना से जले हुए है. ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर जले होने से लालटेन युग में जीने को विवश हैं. उपभोक्ता विजय कुमार शर्मा, रवि शंकर कुमार, अशोक साहनी, भूपेश कुमार आदि ने बताया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है