धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन से संबंधित ब्योरा तलब
हसनपुर. प्रखंड के अंचल कार्यालय में अंचलकर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि धार्मिक न्यास बोर्ड की अतिक्रमित भूमि, सीलिंग में कितनी जमीन है साथ ही मंदिर व मठ के पास कितनी भूमि है इसकी सूची कार्यालय में जल्द जमा करें. खेसड़ा पंजी भी तैयार […]
हसनपुर. प्रखंड के अंचल कार्यालय में अंचलकर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि धार्मिक न्यास बोर्ड की अतिक्रमित भूमि, सीलिंग में कितनी जमीन है साथ ही मंदिर व मठ के पास कितनी भूमि है इसकी सूची कार्यालय में जल्द जमा करें. खेसड़ा पंजी भी तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर सीआइ संजय कुमार, कर्मचारी विश्वनाथ सिंह, रघुराज सिंह, रामसेवक पासवान, अफजल अहमद आदि मौजूद थे. इधर, प्रखंड के पंचायत समिति भवन में प्रखंडकर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायकों ने भाग लिया. बैठक में मौजूद बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने पंचायत सचिवों को लंबित योजनाओं को पूरा करते हुए उपयोगिता जमा कराने का निर्देश दिया. साथ ही इन्दिरा आवास सहायकों के द्वारा विभिन्न पंचायतों में उनके द्वारा कराये गये कायार्ें की रिपोर्ट का निरीक्षण करते हुए उसमें जरूरी सुधार करने का निर्देश दिया. मौके पर दिनेश प्रसाद सिंह, राजेंद्र महतो, रामा शंकर राय, बालेश्वर राय, उपेन्द्र राय, सीताराम मोची, नरेश राम आदि मौजूद थे.