फिरौती की रकम मांगनी पड़ी महंगी, गया जेल

मोहिउद्दीननगर. पोड़ैया हाट थाना (झारखंड) कांड संख्या 128/15के संदर्भ में थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पूर्व के संजय रजक की पत्नी सोनी कुमारी को एक अपहृत लड़की के परिजन से मोबाइल से फिरौती की रकम मांगना महंगी पड़ी और इस चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ गयी़ थानाध्यक्ष असगर इमाम ने जानकारी दी की झारखंड पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

मोहिउद्दीननगर. पोड़ैया हाट थाना (झारखंड) कांड संख्या 128/15के संदर्भ में थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पूर्व के संजय रजक की पत्नी सोनी कुमारी को एक अपहृत लड़की के परिजन से मोबाइल से फिरौती की रकम मांगना महंगी पड़ी और इस चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ गयी़ थानाध्यक्ष असगर इमाम ने जानकारी दी की झारखंड पुलिस एक लड़की के अपहरण की घटना को लेकर मोबाइल लोकेश के आधार पर थाना क्षेत्र में आई थी़ जिस नंबर से फिरौती की रकम मांगी गयी थी वह नंबर सोनी कुमारी की पति संजय रंजक का निकला सोनी कुमारी ने जानकारी दी पति के कहने पर उसने ऐसी घटना को अंजाम दी गिरफ्तार महिला को गुरूवार को जेल भेज दिया गया़ इस घटना की चर्चा पूरे थाना क्षेत्र में लोगो के द्वारा की जा रही है. दूसरी ओर विद्यापति पुलिस व मोहिउद्दीननगर पुलिस ने बीते बुधवार की रात संयुक्त अभियान में थाना क्षेत्र के मकसुदनपुर भदैया गांव में गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी के एक बाइक व पियाजियो टेंपो के साथ श्याम बली सहनी पिता वकील सहनी एवं राजकुमार पासवान पिता स्व. परमेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया़ दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों नें वाहन चोरी में संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस के अनुसार जानकारी दी की इस क्षेत्र में चोरी के वाहनों को पड़ोसी जिले के सरगना के द्वारा बेची जाती थी गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को गुरूवार को जेल भेज दी़ इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष असगर इमाम विद्यापति थानाध्यक्ष सुनील कुमार एसआइ बृजकिशेर प्रसाद, टाईगर मोबाइल अरविंद कुमार सिंह व पुलिस बल के द्वारा किया गया.

Next Article

Exit mobile version