पूरे जिले में तीन सौ बनाये जायेंगे शौचालय
शाहपुर पटोरी. मध्य विद्यालय जोड़पुरा व प्राथमिक समता बाल विद्यालय सिरदिलपुर में निर्मित शौचालयों का उद्घाटन एनटीपीसी कांटी के कार्यकारी निदेशक सह सीइओ तूफानी राम के द्वारा किया गया. इस शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान के तहत एनटीपीसी कांटी मुजफ्फरपुर के द्वारा कराया गया है. सीइओ ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत […]
शाहपुर पटोरी. मध्य विद्यालय जोड़पुरा व प्राथमिक समता बाल विद्यालय सिरदिलपुर में निर्मित शौचालयों का उद्घाटन एनटीपीसी कांटी के कार्यकारी निदेशक सह सीइओ तूफानी राम के द्वारा किया गया. इस शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान के तहत एनटीपीसी कांटी मुजफ्फरपुर के द्वारा कराया गया है. सीइओ ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर एनटीपीसी द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. कांटी थर्मल पावर के द्वारा 21 सौ शौचालयों का निर्माण किया जायेगा जिसमें समस्तीपुर जिले में लगभग तीन सौ शौचालय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं का अधिकांश वक्त स्कूलों में बीतता है. इसे ध्यान में रखते हुए स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. जिनमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये जा रहे हैं. मौके पर अपर प्रबंधक मानव संसाधन विकास विभाग आरके झा, नोडल अधिकारी रंजीत कुमार झा, लालबाबू राय, अरुण कुमार घोष, रामउदेश्य राय, शिवनाथ साह, धर्मशीला देवी, तपन दास, उषा कुमारी, एसआर अधिकारी, एचएम आशा कुमारी, अमरेश कुमार मिश्रा, अध्यक्ष मंजू देवी आदि मौजूद थी.