मई के अंतिम तक निर्माण कार्य पूरा करने का डीएम ने दिया निर्देश
फोटो संख्या : 6खानपुर. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने गुरुवार को प्रखंड के तहत बन रहे नये प्रखंड कार्यालय भवन, आवासीय भवन का निरीक्षण किया. डीएम ने 45 दिनों के अंदर यानी मई माह के अंतिम सप्ताह तक भवन निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही पदाधिकारियों के लिए बन रहे आवासीय भवन […]
फोटो संख्या : 6खानपुर. डीएम एम. रामचंद्रुडु ने गुरुवार को प्रखंड के तहत बन रहे नये प्रखंड कार्यालय भवन, आवासीय भवन का निरीक्षण किया. डीएम ने 45 दिनों के अंदर यानी मई माह के अंतिम सप्ताह तक भवन निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही पदाधिकारियों के लिए बन रहे आवासीय भवन व बाउंड्रीबॉल कार्य को भी उक्त समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई अन्य दिशा निर्देश भी उन्होंने दिया. ज्ञात हो कि विगत 20 अगस्त 13 को 9 करोड़ 64 लाख की लागत से बन रहे नये प्रखंड कार्यालय व आवासीय भवन का शिलान्यास भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत ने किया था. जिसका निर्माण कार्य अब तक संवेदक द्वारा जारी है. मौके पर बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ कमल कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार आदि मौजूद थे. प्रखंड अंतर्गत बन रहे नये प्रखंड कार्यालय व आवासीय भवन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम की आने की सूचना मिलते ही अन्य कार्यालयों में हलचल सी मच गयी. प्रखंड से लेकर अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मी सक्रिय देखे गये. सभी अधिकारी व कर्मी अपने अपने टेबुल पर अपने कार्यों को निष्पादित करते देखे गये.