उच्च विद्यालयों के प्रधान के साथ डीइओ ने की बैठक

फोटो संख्या : 10दलसिंहसराय. हाइस्कूलों में नामांकन को लेकर उपजे विवाद के वस्तुस्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीइओ बीके ओझा ने शहर के तीनों हाइस्कूल के एचएम के साथ बैठक की. एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा की मौजूदगी में उनके आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में डीइओ ने नामांकन की स्थिति का जायजा लिया. वहीं बच्चियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या : 10दलसिंहसराय. हाइस्कूलों में नामांकन को लेकर उपजे विवाद के वस्तुस्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीइओ बीके ओझा ने शहर के तीनों हाइस्कूल के एचएम के साथ बैठक की. एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा की मौजूदगी में उनके आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में डीइओ ने नामांकन की स्थिति का जायजा लिया. वहीं बच्चियों की मांग पर बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन आदेश देने से इनकार करते हुए कहा कि उक्त स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में चलते क्षमता से अधिक छात्राओं के नामांकन आदेश नहीं दिया जा सका. वैसे भी विधानसभा में यह मुद्दा उठने व जिला मुख्यालय से जबाव दिये जाने की बात कही. साथ ही सभी स्कूलों में सहशिक्षा होने के चलते अन्य व पास के दूसरे स्कूलों में नामांकन का निर्देश दिया. छत्रधारी इंटर स्कूल व आरएच स्कूल के एचएम से भी वंचित छात्राओं के नामांकन लेने को कहा. वहीं शिक्षकों की कमी को लेकर प्रतिनियुक्ति करने या फिर चल रहे नियोजन से कमी पुरा करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा क्षमता के अभाव में अन्य स्कूलों में भी छात्राओं को शिफ्ट किये जाने की बात कह डाली. बीइओ इरशाद अहमद, एचएम रिजवान अहमद, सुबोध चौधरी व राजेंद्र रजक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version