नये जिला कोषागार भवन का हुआ उद्घाटन

फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. कचहरी परिसर से सटे नये जिला कोषागार भवन का उद्घाटन गुरुवार को जिलाधिकारी एम. रामचंदु्रडु ने किया. इससे पूर्व जिला कोषागार कचहरी परिसर में ही कई वर्षों से संचालित था. पुराने भवन के अंदर पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण कई दिक्कतों का सामना कोषागार के कर्मियों को करना पड़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. कचहरी परिसर से सटे नये जिला कोषागार भवन का उद्घाटन गुरुवार को जिलाधिकारी एम. रामचंदु्रडु ने किया. इससे पूर्व जिला कोषागार कचहरी परिसर में ही कई वर्षों से संचालित था. पुराने भवन के अंदर पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण कई दिक्कतों का सामना कोषागार के कर्मियों को करना पड़ रहा था. इधर, जिलाधिकारी बाजार समिति पहुंच नवनिर्मित इवीएम गोदाम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को तय समयावधि के अंदर गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. विदित हो कि विगत दिनों निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि ने भी इवीएम गोदाम का निरीक्षण किया था. साथ ही निर्माण की गुणवत्ता को देख संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की सख्त हिदायत दी थी.

Next Article

Exit mobile version