समस्तीपुर अपडेट ::::::::2
नारी शक्ति का हो सम्मानसमस्तीपुर. महिला कॉलेज परिसर में गुरुवार को अंग्रेजी विभाग के द्वारा नारी अधिकार मिथ या वास्तविकता विषयक सेमिनार आयोजित हुई. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ मीना प्रसाद ने कहा कि किसी भी देश की पहचान वहां की नारी शक्ति से होती है. वर्तमान परिवेश में हर स्तर पर इस नारी शक्ति […]
नारी शक्ति का हो सम्मानसमस्तीपुर. महिला कॉलेज परिसर में गुरुवार को अंग्रेजी विभाग के द्वारा नारी अधिकार मिथ या वास्तविकता विषयक सेमिनार आयोजित हुई. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ मीना प्रसाद ने कहा कि किसी भी देश की पहचान वहां की नारी शक्ति से होती है. वर्तमान परिवेश में हर स्तर पर इस नारी शक्ति का सम्मान होना चाहिए. पदमश्री डॉ शारदा सिन्हा ने एक गीत के माध्यम से नारी स्थिति पर प्रकाश डाला. मौके पर डॉ शारदा सिन्हा, डॉ दशरत तिवारी, प्रो. शिउली भट्टाचार्या, रुची, कीर्ति, ज्योति, निधि, आभा, अनुपम, अंजली आदि मौजूद थे. मुखिया के द्वारा बदनाम करने की शिकायतसमस्तीपुर. बिथान प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौराही में तैनात प्रखंड शिक्षक अनिल कुमार ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देते हुए मानदेय भुगतान नहीं करने व मुखिया के द्वारा बदनाम करने की साजिश रचने की शिकायत की है.