प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेंगे 6207 परीक्षार्थी
समस्तीपुर. समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को दूसरे सत्र में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2015 (प्रथम चरण) के सफल संचालन को ले जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिये. बताते चलें कि इस परीक्षा में कुल 6207 परीक्षा भाग लेंगे. परीक्षा के लिए 11 […]
समस्तीपुर. समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को दूसरे सत्र में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2015 (प्रथम चरण) के सफल संचालन को ले जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिये. बताते चलें कि इस परीक्षा में कुल 6207 परीक्षा भाग लेंगे. परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाये गये हैं. कदाचार मुक्त तथा शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए 11 स्टैटिक दंडाधिकारी, 4 गश्ती दंडाधिकारी, 3 उड़नदस्ता तथा 44 प्रेक्षक सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं केंद्राधीक्षकों को कई दिशा निर्देश भी दिये गये. बैठक में अपर समाहर्त्ता गौतम पासवान, डीआरडीए निदेशक कृत्यानंद सिंह, एसडीओ सदर सुधीर कुमार, ओएसडी मो. रिजवान अहमद सहित सभी केन्द्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.