सात घर जले, हजारों की संपत्ति राख

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव स्थित मुसहरी टोल में बुधवार की रात हुई अगलगी की घटना में सात घर जल गये. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटी अगलगी के कारण की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी आग की लपट से विष्णु सदा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:54 AM
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव स्थित मुसहरी टोल में बुधवार की रात हुई अगलगी की घटना में सात घर जल गये. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
घटी अगलगी के कारण की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी आग की लपट से विष्णु सदा, लालबाबू सदा, राजकुमार सदा, संजय सदा, मंजय सदा, प्रमोद संदा,तथा जेठ सदा के घर बूरी तरह से जल गय़े इन घरों में रखें अनाज, कपड़े, मोबाइल तथा दस हजार नकदी रुपये भी जल गय़े
इन घरों में बंधी तीन बकरियां भी आग में झुलसकर मर गयी आग लगने के बाद इसी तत्काल सूचना मनोज दास व माकपा नेता मनोज कुमार सुनील ने थानाध्यक्ष असगर इमाम तथा दमकल कर्मियों को दी दमकल के घटना स्थल पर पहुंचने से पूर्व सारे घर जलकर राख हो गये थे. विष्णु सदा व सोमरीया देवी ने अपनी पुत्री मीना की शादी आगामी जून महीने में तय कर रखें थ़े इन दोनों के अरमान भी घरो में आग लगने के कारण खाक हो गये इसे लेकर दोनो का हाल रो-रोकर बुरा है.
सभी पीड़ित परिवार मजदूरी के द्वारा जीवन यापन करते है गुरूवार की सुबह मुखिया पार्वती देवी व अंचलकर्मी के द्वारा क्षति के आकलन किये गये और इसकी रिपोर्ट सीओ को दी गयी भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रविश कुमार सिंह, मालती देवी, राजा प्रीतम के द्वारा पीड़ित परिवारों के मध्य चूड़ा, चीनी, कपड़े, साबून आदि वितरित किये गये. इस घटना के बाबत सीओ संजीव रंजन ने जानकारी दी की पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार 4200 रुपये अनुग्रह राशि की सहायता प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version