गेहूं फसल क्षति का मिले मुआवजा

समस्तीपुर : अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा (खेमस) व भाकपा माले के नेतृत्व में जिले सभी प्रखंड मुख्यालयों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत मांगों को लेकर गुरुवार को धरना दिया. समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड सचिव अशोक कुमार ने नेतृत्व में धरना दिया. इसमें वक्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को रखा. जिसमें केंद्र सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:55 AM
समस्तीपुर : अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा (खेमस) व भाकपा माले के नेतृत्व में जिले सभी प्रखंड मुख्यालयों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत मांगों को लेकर गुरुवार को धरना दिया. समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड सचिव अशोक कुमार ने नेतृत्व में धरना दिया.
इसमें वक्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को रखा. जिसमें केंद्र सरकार के भूमि अधिनियम अध्यादेश को वापस लेने, मनरेगा योजना में की गयी कटौती को वापस लेने, विगत दो वर्षो से बंद पड़े इंदिरा आवास की राशि उपलब्ध कराने, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने, पर्चाधारियों को भूमि पर दखल दिलाने, बटाईदारों को सार्वजनिक रूप से निबंधन कराने, सभी पंचायतों में बंद पड़े चापाकल को शीघ्र चालू कराने, सभी पंचायतों में गेहूं फसल का क्षति मुआवजा अविलंब देने समेत अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय, विनय झा, रामचंद्र पासवान, बिंदा देवी, तारा देवी, गुरुशरण सहनी, अजय कुमार, गौरी शंकर मिश्र आदि मौजूद थे.
रोसड़ा : भाकपा माले के बैनर तले खेमस ने जनहित के मांगों को लेकर लागू कराने को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रखंड सचिव हरिकांत झा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. अंत में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर रोहित पासवान, सुशील कुमार, बुचिया देवी, नीरो देवी आदि ने भी संबोधित किया.
वारिसनगर : प्रखंड कार्यालय पर अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में धरना दिया. मौके पर आयोजित सभा को आनन्दी लाल राय, राजेंद्र भारती, मो वकील, शांति देवी, देवन सहनी, दिनेश साह, गणोश साह, मो सलाम, अरहूल देवी, इन्दू देवी, राज कुमार सिंह, रमेश कुमार आदि ने संबोधित किया. अंत में अंचलाधिकारी को संबोधित 13 सूत्री मांग पत्र प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा. विद्यापतिनगर : तेरह सूत्री मांग की पूर्ति को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर संघ ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया़ इसमें आयोजित सभा की अध्यक्षता ब्रजकिशोर सिंह चौहान ने की़
सभा को शिवजी राय, रामाकांत, रत्न महतो, विजय पासवान, चंद्र मोहन पंडित, चमरु राय, मोहन
चौरसिया, भिखारी महतो आदि ने संबोधित किया.
खानपुर : माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सचिव सत्य नारायण महतो के नेतृत्व में प्रखंड परिसर में धरना दिया.
बिथान : माले कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर सुशील कुमार, उपेंद्र महतो, दीपक कुमार आदि थे.
ताजपुर : भाकपा माले एवं खेमस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. अध्यक्षता ब्रrादेव प्रसाद सिंह एवं इनौस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की.

Next Article

Exit mobile version