सहरसा से फिरोजपुर कैंट के लिए विशेष जनसाधारण ट्रेन
समस्तीपुर : मंडल के सहरसा स्टेशन से फिरोजपुर कैंट के लिए विशेष जनसाधारण ट्रेन का परिचालन होगा. रेलवे ने निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में लिया है. यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. जानकारी देते हुए मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि रेल प्रशासन का यह […]
समस्तीपुर : मंडल के सहरसा स्टेशन से फिरोजपुर कैंट के लिए विशेष जनसाधारण ट्रेन का परिचालन होगा. रेलवे ने निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में लिया है. यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. जानकारी देते हुए मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि रेल प्रशासन का यह निर्णय इस खंड पर लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ भार को देखते हुए लिया है.
गाड़ी संख्या 05529/05530 सहरसा से 17, 21 एवं 25 अप्रैल को फिरोजपुर कैंट के लिए रवाना होगी. वहीं फिरोजपुर कैंट से यह ट्रेन 18, 22 और 26 अप्रैल को सहरसा के लिए रवाना होगी.
सीनियर डीसीएम श्री आजम ने बताया कि इस विशेष जनसाधरण ट्रेन का ठहराव सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, बरौनी, हाजीपुर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी व फिरोजपुर कैंट स्टेशन पर होगा. मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस गाड़ी में दो एसएलआर बोगी होगी. वहीं 16 जेनरल कोच का समायोजन भी किया गया है. इस ट्रेन से यात्र करने के इच्छुक लोगों को मेल, एक्सप्रेस ट्रेन का किराया चुकाना होगा.