Advertisement
होटल पर लगा 4.71 लाख का जुर्माना
समस्तीपुर : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी के निर्देश पर शहर में बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को टाउन वन फीडर से जुड़े स्टेशन चौक स्थित एक होटल छापेमारी की गयी तो अभियंता भौचक रह गये. मिली जानकारी के अनुसार विशेष अभियान के […]
समस्तीपुर : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी के निर्देश पर शहर में बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को टाउन वन फीडर से जुड़े स्टेशन चौक स्थित एक होटल छापेमारी की गयी तो अभियंता भौचक रह गये.
मिली जानकारी के अनुसार विशेष अभियान के क्रम में जब सहायक विद्युत अभियंता शहरी मुकेश कुमार शर्मा होटल परिसर पहुंच जांच पड़ताल की तो विद्युत कंपनी के पंजी में होटल का लाइन बकाया रखने के कारण काट दिया गया था. जनवरी माह में बड़े बकायेदारों की सूची में उक्त होटल का नाम दर्ज था.
होटल पर 1 लाख 18 हजार रुपये विद्युत विपत्र बकाया रखा गया था. विद्युत कनेक्शन उक्त होटल का काट दिये जाने के बाद जब अभियंता होटल परिसर की जांच की तो बिजली अवैध रूप से उपयोग करते हुए पाया गया. एसडीओ शहरी ने बताया कि होटल पर 4 लाख 71 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना परिसर की जांच के बाद लगाया गया है.
इधर, टाउन टू के कनीय विद्युत अभियंता ललित कुमार के साथ र्दुव्यवहार करने व नौकरी से हटा देने की धमकी से संबंधित मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ताजपुर रोड स्थित एलआइसी कार्यालय के निकट जब विशेष टीम ने छापेमारी की थी तो एक नवनिर्मित गैस एजेंसी की दुकान में अवैध रूप से बिजली जलती हुई पायी गयी थी. जिसके बाद अभियंता ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
गुरुवार को जब एजेंसी के कर्मी विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन देने पहुंचे तो अभियंता ने पहले बकाया राशि जमा करने की बात कही, लेकिन कर्मी ने अभियंता को मोबाइल पकड़ाते हुए बात करने को कहा. इधर, अभियंता ने बताया कि बात करने वाला व्यक्ति धमकी भरे लहजे में बात कर रहा था. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement