मिले भूमि का मुआवजा : राजीव

/रफोटो संख्या:::::::::12 (भाजपा नेता राजीव रंजन व अन्य)प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु फोरलेन भूमि अधिग्रहण में घोर अनियमितता की जा रही है. इस सड़क के लिए सरकार ने जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की है, उन्हें मुआवजे के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

/रफोटो संख्या:::::::::12 (भाजपा नेता राजीव रंजन व अन्य)प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु फोरलेन भूमि अधिग्रहण में घोर अनियमितता की जा रही है. इस सड़क के लिए सरकार ने जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की है, उन्हें मुआवजे के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने पटोरी के मालपुर में किसानों की समस्याओं को ले आयोजित बैठक में कही.भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध कर रही है और दूसरी ओर किसानों को भूमि का मुआवजा नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की भूमि सड़क के लिए अधिग्रहित की गई उन्हें मुआवजा के लिए भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा है. किसान परेशान हैं और सरकार मौन पड़ी है. सरकार ओला वृष्टि व आंधी से हुई फसलों की क्षति का भी मुआवजा नहीं दे रही है. श्री रंजन ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. अगर सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो पार्टी राज्य व्यापी आंदोलन शुरू करेगा।. बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल मिश्रा तथा संचालन ब्रजनंदन चौधरी ने किया. बैठक में जयकृष्ण झा, अमरेन्द्र कुमार सिंह, सीताराम राय, रामयाद शांडिल्य, भोला प्रसाद सिंह, साकेत कुमार, यदुनाथ तिवारी, कौशल किशोर मिश्र, अमित कुमार शर्मा, अंजन चौधरी, सतीश कुमार शर्मा, रवीन्द्र नाथ मिश्र, भास्कर त्रिवेदी, अलकेश चौधरी, रामसेवक मिश्र, नरेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version