कोताही बरतने वाले बीएलओ को करे चिह्नित

समस्तीपुर : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीडीसी आरके शर्मा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी बीडीओ को डीडीसी ने कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने वाले बीएलओ को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के मतदाताओं के इपिक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

समस्तीपुर : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीडीसी आरके शर्मा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी बीडीओ को डीडीसी ने कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने वाले बीएलओ को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के मतदाताओं के इपिक के साथ मोबाइल नंबर व आधार नंबर जुट सके, इसके लिए अभियान चलाकर कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं जिन वोटरों का नाम मतदाता सूची में दो जगह अंकित मिले उन्हें विलोपित करते हुए चिह्नित करने का निर्देश दिया गया.

बैठक के क्रम में डीडीसी ने मनरेगा के तहत एफटीओ भी अधिक से अधिक जनरेट करने का आदेश दिया. ताकि फंड अधिक से अधिक प्राप्त हो सके. बैठक में इंदिरा आवास से जुड़े योजना की भी समीक्षा की गयी. साथ ही ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version