आज आयेंगे प्रतिकुलपति व रजिस्ट्रार
विज्ञापनदाता की खबर हैसमस्तीपुर. पटना के मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति व रजिस्ट्रार रविवार को सरायरंजन प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा स्थित बासुदेव रामकिशोर चौधरी महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान अधिकारी द्वय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की टीम कॉलेज का अवलोकन करेगी. कॉलेज के संस्थापक डा. रामकिशोर चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम […]
विज्ञापनदाता की खबर हैसमस्तीपुर. पटना के मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति व रजिस्ट्रार रविवार को सरायरंजन प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा स्थित बासुदेव रामकिशोर चौधरी महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान अधिकारी द्वय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की टीम कॉलेज का अवलोकन करेगी. कॉलेज के संस्थापक डा. रामकिशोर चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम निरीक्षण के दौरान कॉलेज परिसर के साथ-साथ कॉलेज में मौजूद संसाधन व विश्वविद्यालय से संबंधित कोर्स की मान्यता की जांच करेंगे. कॉलेज के संस्थापक श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस महाविद्यालय ने अपने शिक्षण व्यवस्था को लेकर अच्छी ख्याति प्राप्त की है. जहां से शिक्षण प्रमाण पत्र लेकर छात्र-छात्राएं राज्य ही नहीं देश के कोने-कोने में अपना नाम रौशन कर सकेंगे. इन्होंने गरीब व मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा देने की बात कही.