पद यात्रा कर आंदोलन को गति देंगे शिक्षक

विद्यापतिनगर : वेतनमान की मांग पर अड़े आंदोलनरत शिक्षक सोमवार को पद यात्रा निकाल अपने आंदोलन को गति देंगे़ दसवें दिन बीआसी पर धरना कार्यक्रम में शामिल बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ विद्यापतिनगर ने आशय की जानकारी दी है. पद यात्रा मंे प्रतिनिधि व अभिभावक के साथ होने की बात कही गयी है़ संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:04 PM

विद्यापतिनगर : वेतनमान की मांग पर अड़े आंदोलनरत शिक्षक सोमवार को पद यात्रा निकाल अपने आंदोलन को गति देंगे़ दसवें दिन बीआसी पर धरना कार्यक्रम में शामिल बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ विद्यापतिनगर ने आशय की जानकारी दी है. पद यात्रा मंे प्रतिनिधि व अभिभावक के साथ होने की बात कही गयी है़ संघ के अध्यक्ष कैलाश राय ने बताया कि राज्य स्तरीय संघ के 23 मार्च से प्रारंभ किये गये आंदोलन को आगे बढ़ाने की दिशा में यह अगला कदम है़ पद यात्रा प्रखंड संसाधन केंद्र से प्रारंभ होकर प्रखंड क े विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर समर्थ की मांग करेगा़ धरना कार्यक्रम में संगीता कुमारी,सुनीता क ुमारी, रेणु कुमारी, कामिनी कुमारी, सुखदेव चौधरी, सुनिल कुमार सिंह, शंकर दास, सुधीर कुमार साह, अरुण क ुमार पंडित, इंदु कुमारी के अलावाअन्य नियोजित शिक्षक शामिल थे़ मोहनपुर : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल दशवें दिन भी जारी रही. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इन्द्रकांत सिंह ने बताया कि काम नहीं करने का दुष्प्रभाव नियोजित शिक्षकों के वेतन पर पर सकता है. बहरहाल नियोजित शिक्षक बेमियादी हड़ताल का प्रभाव प्रखंड के शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है. दलसिंहसराय : शिक्षकों की हड़ताल के कारण अधिकतर विद्यालय बंद रहे. नामांकन प्रक्रिया ठप है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. बिथान : नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशेाक कुमार विमल के नेतृत्व में शिक्षकों की हड़ताल जारी है. विभूतिपुर : शिक्षकों ने संजीव कुमार की अध्यक्षता में संकल्प सभा कर हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version