हसनपुर. प्रखंड के करसौली गांव मंे संत निरंकारी मिशन के बैनर तले संत समागम का आयोजन किया गया. सत्संग मे बरौनी से आये जोनल इंचार्ज एसपी सिंह ने उपस्थित श्रद्घालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस परमात्मा ने सुन्दर मानव शरीर देकर इस पृथ्वी पर भेजा है वह परम पुरुष निरंकार परमात्मा के बताये रास्तों पर चलकर समाज को नयी दिशा दें. ताकि परमात्मा को आपको पृथ्वी पर भेजने का लक्ष्य पूरा हो सके. समागम में काफी संख्या मंे हसनपुर के अलावे कुशेश्वर स्थान, बखरी, रोसड़ा आदि जगहों के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्घालुओं ने भी भजन, झांकी आदि की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. मौके पर मुखी नंदलाल गोयल, शशिभूषण महतो, रामबलि महतो, राज कपूर, परशुराम, कृष्णा, कैलाश, आशीष, शिव कुमारी आदि मौजूद थे.
परमात्मा के उद्देश्यों को पूरा करें भक्त : सिंह
हसनपुर. प्रखंड के करसौली गांव मंे संत निरंकारी मिशन के बैनर तले संत समागम का आयोजन किया गया. सत्संग मे बरौनी से आये जोनल इंचार्ज एसपी सिंह ने उपस्थित श्रद्घालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस परमात्मा ने सुन्दर मानव शरीर देकर इस पृथ्वी पर भेजा है वह परम पुरुष निरंकार परमात्मा के बताये […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है