रामनगर में दो घर जल कर खाक

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के चांद चौर पूर्वी पंचायत अंतर्गत राम नगर गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक लगी आग से दो घर जल कर राख हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति नुकसान का अनुमान लगाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:04 PM

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के चांद चौर पूर्वी पंचायत अंतर्गत राम नगर गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक लगी आग से दो घर जल कर राख हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीडि़तों में गंगा सहनी और राम सेवक सहनी शामिल हैं. ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा तब जाकर आग शांत हुआ. मौके पर मुखिया श्याम प्रसाद सिंह ने पीडि़तों से मिल कर हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. इधर, राजस्व कर्मचारी वेद प्रकाश ने रामनगर पहुंच कर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट सीओ को सौंप दिया है. समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था. वहीं अब जैसे जैसे राख ठंडी हो रही है पीडि़त परिवार के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. पीडि़त परिवार के लोग राहत सहायता के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर अपनी नजरें टिका रखी है.

Next Article

Exit mobile version