बुनियादी साक्षरता परीक्षा आज, मिला 31420 लक्ष्य
समस्तीपुर : महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिले के सभी 20 प्रखंड में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की जायेगी. विगत दिनों इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीपीओ साक्षरता की अध्यक्षता में सभी बीइओ व केआरपी की बैठक भी आयोजित कर दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं. […]
समस्तीपुर : महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिले के सभी 20 प्रखंड में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की जायेगी. विगत दिनों इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीपीओ साक्षरता की अध्यक्षता में सभी बीइओ व केआरपी की बैठक भी आयोजित कर दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार विभाग के द्वारा जिले को 31420 लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
डीपीओ साक्षरता कार्यालय के द्वारा 31400 पंजीयन प्रपत्र सभी 20 प्रखंडों को उपलब्ध कराया जा चुका है. लेकिन शनिवार की देर शाम तक प्रखंडों से साक्षरता परीक्षा में भाग लेने वाले नवसाक्षरों का सही आंकड़ा कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जा सका था.
प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रजनीश कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में 1860, कल्याणपुर में 1820, पूसा में 760, ताजपुर में 1960,
खानपुर में 1360, मोहनपुर में 520, दलसिंहसराय में 1820, उजियारपुर में 1900, रोसड़ा में 1080, शिवाजीनगर में 1720, विभूतिपुर में 1700, मोरवा में 1040, सरायरंजन में 1760, वारिसनगर में 1840, पटोरी में 1860, मो. नगर में 660, विद्यापतिनगर में 1240, बिथान में 1840, सिंघिया में 330, हसनपुर में 1360 पंजीयन प्रपत्र उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, सख्त निर्देश के बाद भी शनिवार को सही पंजीयन होने की जानकारी नहीं दी गयी. यह परीक्षा 185 संकुलों पर आयोजित की जायेगी.