दबोचा गया फरजी ओएसडी

समस्तीपुर : विगत फरवरी माह के अंतिम सप्ताह व मार्च माह में दूरभाष के माध्यम से जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडु से संपर्क साध कर गुमराह करने वाले युवक को नगर थाना के द्वारा गठित विशेष टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गयी है. आइओ सचिंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:12 AM
समस्तीपुर : विगत फरवरी माह के अंतिम सप्ताह व मार्च माह में दूरभाष के माध्यम से जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडु से संपर्क साध कर गुमराह करने वाले युवक को नगर थाना के द्वारा गठित विशेष टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
यह गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गयी है. आइओ सचिंद्र सिंह ने युवक को वैशाली के भगवानपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवक की पहचान शशि सिंह उर्फ मिंटू के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक सूबे के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का ओएसडी अभिषेक बनकर डीएम को कई कार्यो के निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिया करता था. बार-बार ओएसडी बनकर संपर्क साधने की प्रक्रिया पर जब डीएम को शंका जाहिर हुई तो उन्होंने मुख्यालय संपर्क साधकर पूरी जानकारी प्राप्त की.
साथ ही मंत्री से भी बातचीत कर उक्त युवक के संबंध में बताया गया. पूरी छानबीन में क्रम में पता लगा कि उक्त युवक फर्जी ओएसडी बनकर कभी कभी फर्जी मंत्री से भी डीएम को बातचीत करा गुमराह करता था. विगत 23 फरवरी को इस संबंध में जिला गोपनीय प्रशाखा के द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version