10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिलान्यास तक ही अटका रहा अल्पसंख्यक छात्रवास

डेढ़ दशक बाद भी पूरा नहीं हुआ अल्पसंख्यक छात्रों का सपनादो बार हुआ शिलान्यास, लेकिन नहीं हो सका निर्माणप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर से सटे गंडक कॉलोनी व आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण के लिए दो बार शिलान्यास किया गया, लेकिन अल्पसंख्यक छात्रों का सपना पूरा नही हो सका़ हैरत की बात यह कि […]

डेढ़ दशक बाद भी पूरा नहीं हुआ अल्पसंख्यक छात्रों का सपनादो बार हुआ शिलान्यास, लेकिन नहीं हो सका निर्माणप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर से सटे गंडक कॉलोनी व आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण के लिए दो बार शिलान्यास किया गया, लेकिन अल्पसंख्यक छात्रों का सपना पूरा नही हो सका़ हैरत की बात यह कि पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी के साथ साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग अलग स्थानों पर शिलान्यास तो किया मगर निर्माण प्रक्रिया वषार्ें बाद भी शुरू नहीं की जा सकी है़ इस कारण से जिले के अल्पसंख्यक छात्र केवल टकटकी लगाये बैठे है़ं इस मुद्दे को लेकर कई छात्र संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया़ चंद महीनों के भीतर भवन निर्माण की बात कही गयी़ साल दर साल गुजरते गये, लेकिन भवन निर्माण नहीं हो सका़ जानकारी के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण के लिए शिलान्यास किया था, तब भवन निर्माण के लिए कार्यकारी एजेंसी का भी चयन किया गया, लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी 100 सैय्या वाले अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण नहीं हो सका़ अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण के लिए राजद प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज ने समय समय पर कई बार आवाज उठाई़ अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़े मुद्दे एवं छात्रावास निर्माण के लिये सीएम को ज्ञापन भी सौंपा़ गृह विभाग के प्रधान सचिव खुद समस्तीपुर पहुंच मॉडल हाई स्कूल के खाली पड़ी जमीन पर अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण के प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया़ लेकिन अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण का पेंच स्कूल परिसर में बन रहे बालिका छात्रावास के कारण फंसता दिख रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें