बाजार के मुख्य चौकों पर लगेेंगे सीसीटीवी कैमरे : एसपी

फोटो संख्या : 6ताजपुर. ताजपुर आदर्श थाने पर रविवार को पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में व्यावसायियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अपराध पर नियंत्रण व विधि व्यवस्था को ले स्थानीय व्यावसायियों के सहयोग से गांधी चौक, नीम चौक, अस्पताल चौक, कोल्ड स्टोरेज चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्णय लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 6ताजपुर. ताजपुर आदर्श थाने पर रविवार को पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में व्यावसायियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अपराध पर नियंत्रण व विधि व्यवस्था को ले स्थानीय व्यावसायियों के सहयोग से गांधी चौक, नीम चौक, अस्पताल चौक, कोल्ड स्टोरेज चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्णय लिये गये. साथ ही एसपी ने बैंकर्स की मिटिंग कर सभी एटीएम पर विशेष गार्ड तैनात करने के साथ-साथ व्यावसायियों को विशेष हिदायत देते हुए बैंक से पचास हजार से अधिक निकास कर चलने के पूर्व स्थानीय थाने को सूचित करने की बातें कही. एसपी ने बाजार में अतिक्रमण एवं वाहनों से जाम की समस्या को ले थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन को नो इंट्री को सख्ती से लागू करते हुए बाजार क्षेत्र में सुबह नौ बजे से रात्रि आठ बजे तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. व्यावसायियों ने भी आरक्षी अधीक्षक को हर संभव सहयोग के आश्वासन दिये. मौके पर आदर्श कुमार पिंटू, एकबाल अहमद, मो़ मनौअर, अबू नसर, जवाहर लाल साह, वसी अहमद, प्रमोद कुमार, गोपाल साह, शंकर साह, संजय राय व अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version