मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन ने सम्मेलन में रखी मांगें
फोटो संख्या : 4सरायरंजन. स्थानीय उच्च विद्यालय के सभागार में रविवार को बिहार राज्य मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन (रसोइया यूनियन) का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन गीता देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही मजदूर के हक में […]
फोटो संख्या : 4सरायरंजन. स्थानीय उच्च विद्यालय के सभागार में रविवार को बिहार राज्य मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन (रसोइया यूनियन) का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन गीता देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही मजदूर के हक में बने कानून न्यूनतम मजदूरी को लागू नहीं करना चाहती है. रसोइये को 15 हजार रुपये प्रति माह न्यूनतम मजदूरी दी जाये. प्रतिवर्ष 10 माह की जगह 12 माह का मानदेय की मांग मजबूती से की गयी. रसोइये के लिये पांच लाख का बीमा, दुर्घटना होने पर इलाज का पूरा खर्च, सरकारी कर्मचारी का दर्जा, मातृत्व लाभ के लिए संगठन खड़ा कर संघर्ष चलाने की प्रबल आवश्यकता बतायी गयी. जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए तमाम रसोइये को सदस्य बनाकर संगठन से जोड़ने पर जोड़ दिया. जिला एवं राज्य संगठन के साथ मिलकर संगठन को मजबूत कर संघर्ष चलाने की आवश्यकता पर बल दिया. सम्मेलन को समस्तीपुर अंचल सचिव सत्य नारायण सिंह, मोरवा की सचिव सरिता, अध्यक्ष अरुण कापर ने संबोधित किया. अंत में प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर दास तथा प्रखंड सचिव गीता देवी चुने गये. सम्मेलन में शिवशंकर दास, लालबाबू पासवान, मिन्टु देवी, सुनीता देवी, हसीना खातून सहित 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.