काली चौक महनैया में स्पर्शाघात से किशोर की मौत
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के काली चौक महनैया के समीप विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आने से करीब पंद्रह वर्षीय किशोर गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजन आनन फानन में उसे घर लेकर चले गये. इस […]
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के काली चौक महनैया के समीप विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आने से करीब पंद्रह वर्षीय किशोर गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजन आनन फानन में उसे घर लेकर चले गये. इस संबंध में स्पष्टत: कुछ भी बताने से इनकार किया. दूसरी ओर गेहूं की दौनी के दौरान चलते थ्रेसर की चपेट में आने से फतेहा बछवाड़ा निवासी मल्लू दास की पुत्री चांदनी (6) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसकी चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में जारी है. इधर, मारपीट की घटना को लेकर नगरगामा निवासी गणेश दास की पत्नी इंदु देवी ने थाने में प्राथ्िामकी दर्ज करायी है. इसमें डोमन दास व मुन्ना दास को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के पुल पगड़ा गांव में दो गुटों के बीच मारपीट में एक पक्ष के रेणु कुमारी व उनका पुत्र शिवम कुमार जबकि दूसरे गुट के प्रशांत कुमार जख्मी हो गये. दूसरी घटना में जख्मी डीह टभका के नीतीश कुमार समेत अन्य की चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में करायी गयी. पुलिस मामलों की तफ्तीश में जुटी थी.