समस्तीपुर अपडेट :::::2
विधायक ने किया शिलान्यास हसनपुर. प्रखंड के हसनपुर गांव मे उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन का शिलान्यास विधायक राजकुमार राय ने किया. जिसका निर्माण एक करोड़ आठ लाख की लागत से कराया जायेगा. विधायक ने हसनपुर गांव मे ही सात लाख अड़तालीस हजार की लागत से पीडब्लूडी सड़क से दिनेश झा के घर तक नवनिर्मित […]
विधायक ने किया शिलान्यास हसनपुर. प्रखंड के हसनपुर गांव मे उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन का शिलान्यास विधायक राजकुमार राय ने किया. जिसका निर्माण एक करोड़ आठ लाख की लागत से कराया जायेगा. विधायक ने हसनपुर गांव मे ही सात लाख अड़तालीस हजार की लागत से पीडब्लूडी सड़क से दिनेश झा के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क व उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भी किया. मौके पर जितेन्द्र सिंह, कन्हैया सिंह, विजय यादव, सत्यनारायण यादव, शिवशंकर यादव, जेई विकास कुमार, एएनएम उशा देवी,सुधीर सिंह, उदय सिंह आदि मौजूद थे. श्रद्धांजलि हसनपुर. सीपीआइएम के लोकल कमेटी ने शोकसभा का आयोजन प्रखंड के घोषदाहा में किया. जिसमें गांव के ही सोमन सदा के निधन होने पर श्रद्घांजलि दी. मौके पर जयजय राम यादव, मदन मोहन झा, नवीन सिंह, रामप्रकाश राम, दामोदर साह, व्यासनंदन राय आदि थे.